जिलाधिकारी के आदेश पर एनआरसी के स्थानांतरण की कवायद हुआ शुरू

अररिया, रंजीत ठाकुर अररिया कुपोषित बच्चों को इलाज से जुड़ी बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एनआरसी यानी न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर को सदर अस्पताल परिसर में हाल ही में बन कर तैयार नए फील्ड अस्पताल में स्थानांतरित करने की कवायद की जा रही है। जिलाधिकारी अनिल कुमार के आदेश पर एनआरसी को नए फील्ड अस्पताल में स्थानांतरित करने की योजना पर तेजी से अमल किया जा रहा है। सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ राजेंद्र कुमार, प्रभारी अस्पताल अधीक्षक डॉ आकाश रॉय, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार, एनआरसी प्रभारी  अप्पी, यूनिसेफ के सलाहकार राकेश शर्मा सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में स्थानांतरण को लेकर  जरूरी कवायद की जा रही है।

कुपोषित बच्चों को मिलेगी बेहतर सेवाएं

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि कुपोषित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ये कदम उठाया गया। एनआरसी के स्थानांतरण से बच्चों का प्रभावी इलाज संभव हो सकेगा। उन्हें आवश्यक पोषण सहायता समय पर उपलब्ध सकेगा। इससे अस्पताल के विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय बेहतर होगा। जो स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाने में मददगार साबित होगा।

कुपोषित बच्चों को मिलेगा इलाज की बेहतर सेवा

Advertisements
SHYAM JWELLERS

सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि जिले में कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के लिए यह एक सकारात्मक कदम है। नए फील्ड अस्पताल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण इलाज व पोषण सेवाएं उपलब्ध हो सकेगा। एनआरसी के स्थानांतरण से हमें अधिक बेड व संसाधन मिलेंगे। जिससे इलाज की क्षमता में वृद्धि होगी। स्थानांतरण को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही है। ताकि सेवाएं बाधित न हों व लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

कुपोषण खत्म करने के प्रयासों को मिलेगी मजबूती

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने कहा कि एनआरसी के स्थानांतरण से कुपोषित बच्चों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। फील्ड अस्पताल में अतिरिक्त बेड, उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण जैसी सुविधा लाभुकों को उपलब्ध हो सकेगा। जिससे जिले में  कुपोषण को खत्म करने के प्रयासों को बल मिलेगा।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999