
85 किलो गाजा के साथ एक को गिरफ्तार किया
अररिया, रंजीत ठाकुर : भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशिकापुर सीमा पर सूचना के आधार पर 85 किलो गाजा के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 10 लाख आंका जा रहा है। यह कार्रवाई फुलकाहा बीओपी प्रभारी सहायक सेना नायक राणा कुमार के नेतृत्व में जवानों ने रविवार की देर रात्रि गस्त के दौरान की है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के कप्तानगंज निवासी मोहम्मद सिराजुद्दीन के रूप में की गई है। बीओपी प्रभारी ने जानकारी देते हुए कि कागजी कार्रवाई कर तस्कर को गाजा के साथ मंगलवार को फुलकाहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।