मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक दिवसीय सम्मेलन
अररिया, रंजीत ठाकुर जोगबनी में कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम नगर कमिटी जोगबनी का दुसरा नगर सम्मेलन नया बस स्टैंड जोगबनी के प्रांगण में प्रारंभ हुई। सम्मेलन के अवसर पर सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया और शहिद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन शुरू किया। सम्मेलन सम्पन्न और संचालन के लिए मंडल अध्यक्ष का चुनाव किया गया।कामरेड प्रकाश पासवान और हिरा देवी संयुक्त अध्य्क्ष चुने गये। उद्घाटन भाषण पार्टी के जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने किया। उन्होंने जोगबनी में पार्टी का स्थापना और पार्टी द्वारा विगत दिनों हुए कार्य पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि जोगबनी में पार्टी विकास का बहुत अच्छा संभावना है।
सम्मेलन में विगत दिनों हुए पार्टी का कार्य पर साथी कारी रिषि ने कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रस्तुत कार्य प्रतिवेदन पर साथीयों ने चर्चा कर सर्वसम्मति से पास किया। 11 सदस्य नगर कमिटी गठित करने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया और 05 आंमत्रित सदस्य रखने का भी फैसला लिया गया। सदस्य का नाम प्रस्तावित किया गया जिसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया जो निम्नलिखित हैं कारी ऋषि, मुकेश कुमार पासवान, मस्तान अंसारी, विपीन ऋषि,चानो खातुन, आबिद हुसैन, अब्दुल कलाम, मुन्नी देवी,सकिना, आजाद उपेंद्र ऋषि भंवरी देवी।13, सदस्य जिला सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधि का चुनाव किया गया। सर्वसम्मति से कामरेड मुकेश कुमार पासवान को नगर सचिव चुना गया। कामरेड सर्वसम्मति से नगर सचिव जोगबनी निर्वाचित हुए। समापन भाषण कामरेड प्रकाश पासवान ने किया। उन्होंने ने नवनिर्वाचित नगर कमिटी और नवनिर्वाचित नगर सचिव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनांदोलनों को तेज कर लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए।अध्यक्ष मंडल का धन्यवाद ज्ञापन के बाद सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में नगर कमिटी जोगबनी का सभी शाखाओं से साथीयों ने भाग लिया।