गणेश की प्रतिमा निर्माण की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
पटना सिटी, (खौफ 24) बच्चों ने भगवान गणेश की मूर्ति बनाने की कला सिखी. बच्चों ने रंगीन क्ले से रंग-बिरंगी गणपति की मनमोहक मूर्ति बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. रोहतगी पटना महिला मंडल व क्विकस्टेप द स्टूडियो ने संयुक्त रूप से हाजीगंज, लक्की बिस्कुट के पास एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. जिसमें 50 बच्चों ने भाग लिया।
डॉ संजय रॉय, रंगकर्मी चित्रकार ने बच्चों को भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने की कला को सिखाया. जिसे देखकर बच्चों ने मनमोहक मूर्ति बनायीं. वहीं संजय रॉय ने कहा कि हमलोग बच्चों को सनातन की ओर आकृष्ट करते हुए उनकी छिपी प्रतिभा को निखारने का यह एक दिवसीय कार्यशाला है।
वहीं संस्थान की निदेशक प्रिटी बरेरिया व मंडल की सचिव राधा रोहतगी ने कहा कि भगवान गणेश सभी देवी देवताओं में अग्रणी है वें बच्चों के बाल सखा भी जाने जाते है. सभी बच्चों के प्रिय होते है बाल गणेशा. मंच संचालन उपसचिव अलका रोहतगी व धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शालिनी रोहतगी ने किया।
सीनियर ग्रुप में ख़ुशी रोहतगी प्रथम, अंजीका रोहतगी द्वितीय व अन्नू सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किया. जूनियर ग्रुप में आरोही सिंह प्रथम, देवांश रोहतगी द्वितीय व आरव मेहता तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डॉ संजय रॉय, प्रिटी बरेरिया, राधा रोहतगी, मंजू रोहतगी, शालिनी रोहतगी, अलका रोहतगी, पायल रोहतगी, अमित कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।