
बटुक भैरव नाथ मंदिर में चोरी मंदिर भी सुरक्षित नहीं : राकेश कपूर
पटना सिटी, (खौफ 24) चौक स्तिथ करीब पांच सौ वर्ष पुरानी प्राचीन श्री बटुक भैरव नाथ जी की मंदिर में चोरी हो गई इसके पहले भी इस मंदिर में तीन बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है।आप को बता दे की पटना सिटी के चौक शब्जी बाज़ार के अशोक राज पथ पर स्थित यह ऐतिहासिक मंदिर दानापुर से लेकर फतुहा तक बीच एक मात्र श्री भैरव नाथ जी मंदिर है। कोई भी शुभ कार्य करने के पूर्व इन्हें पहला निमंत्रण देकर लोग आमंत्रित करते है।
पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने कहा कि इसके दक्षिण में नवनिर्मित माॅल सह अपार्टमेंट ने मंदिर के हवन कुंड को तोड़कर उसकी जमीन में अपना मुख्य बड़ा सा द्वार भी खोल दिया है।जिसे लेकर जनता में आक्रोश भी है।स्थानीय नागरिकों ने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद में मंदिर के निबंधन को लेकर आवेदन भी दे रखा है जिसकी जांच पिछले सप्ताह वहां के अधिकारी आकर कर चुके हैं।वोही बीती दिनो दूसरी ओर वहीं इसी मंदिर के आगे राजा बाबु की गली के मोड़ पर स्थित श्री शंकर जी के मंदिर का गुमंद भी चोरो ने चुरा लिया है।पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अपराध रोकने में नाकाम है।सभी प्रकार की चोरियाँ दिन पर दिन बढ़ रही है और प्रशासन रोकने में असमर्थ है समाजकंटको दंडित करने की जरूरत है।