दुर्घटना में एक की मौत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए
इमामगंज(अरुणनन्जय): डुमरिया मुख्य मार्ग पर जमुना गांव के टावर के समीप सड़क दुर्घटना में 8 वर्षीय काजल कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक के माँ सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल की पहचान सिद्धपुर पंचायत अंतर्गत फुलेलडीह गांव के रहने वाले मनोज पासवान की 30 वर्षीय पत्नी संगीता देवी के पैर कटा हुआ है, वही अलीनगर गांव के रहने वाले दिलशान और समीम तीनों घायल हो गए।
घटना के संदर्भ में प्रदर्शनों ने बताया कि डुमरिया की ओर से आ रही हाईवा और इमामगंज से डुमरिया की ओर जा रही एक टोटो जमुना गांव के समीप हाईवा अनियंत्रित होकर टोटो से जा टकराई। जिसे टोटो पर सवार 8 वर्षीय काजल कुमारी की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी देते चले की यह मोड अति खतरनाक है जो पहले भी कई बार घटना घट चुकी है इस पर प्रशासन की ध्यान देने की जरूरत है।