सीओ और कर्मचारी बनकर महिला चिकित्सक और अधिवक्ता से ठगा एक लाख 60 हज़ार
जमुई, मो. अंजुम आलम जमुई में सीओ और कर्मचारी के नाम पर महिला चिकित्सक उमा कुमारी और अधिवक्ता डा. सूर्यनन्दन सिंह के पिता अधिवक्ता अभिनंदन सिंह से एक लाख 60 हज़ार रुपया ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मोटेशन यानि दाखिल- खारिज के नाम पर महिला चिकित्सक उमा कुमारी से एक लाख 20 हज़ार रुपया तो अधिवक्ता अभिनंदन सिंह से 40 हज़ार रुपया ठगी की गई है। मामले में चिकित्सक और अधिवक्ता द्वारा साइबर थाना में आवेदन देकर ठगी की जानकारी दी गई। एफआईआर दर्ज करने के बाद हरकत में आई साइबर थाना की पुलिस सीओ कार्यालय के दो कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि महिला चिकित्सक उमा कुमारी और अधिवक्ता अभिनंदन सिंह ने जमीन का मोटेशन करवाने के लिए सीओ कार्यालय में आवेदन दिया था। उंसके बाद दोनों को निर्धारित तारीख और समय पर बुलाया गया था, लेकिन इसकी भनक ठग को लग गई। उंसके बाद किसी महिला ने फोन कर खुद को जमुई की सीओ बताया और दिए गए तारीख पर कार्यालय नहीं आने की बात कहते हुए आनलाइन एक लाख 20 हज़ार रुपया ट्रांसफर करवा लिया।
यह रकम कई किस्तों में अलग- अलग एकाउंट पर ली गई, जबकि अधिवक्ता अभिनंदन सिंह को कर्मचारी बन कर फोन किया गया और उन्हें भी दाखिल-खारिज करवाने के लिए दिए गए तारीख पर कार्यालय नहीं आने की बात कही गई और काम होने के एवज में 40 हज़ार रुपया आनलाइन अलग-अलग एकाउंट पर ट्रांसफर करा लिया गया। कुछ दिन बीतने के बाद जब उन्हें संदेह हुआ तो अंचल कार्यालय के वेबसाइट को खंगाला गया तब दोनों को पता चला कि उससे ठगी कर लिया गया है। उंसके बाद दोनों ने साइबर थाना में आवेदन दिया। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।