आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की हुआ मौत!

गया, अरूणनन्जय। ज़िला इमामगंज विधानसभा के डुमरिया प्रखंड के सेवरा पंचायत के ग्राम नगहरी निवासी प्रमोद चंद्रवंशी की शनिवार को ठनका की चपेट में आने से मौत हो गई।हल्की बारिश में तेज बिजली गर्जन हुआ इसी बीच घर से दूर जंगल की ओर प्रमोद चंद्रवंशी मवेशी चरा रहे थे,ठनका की चपेट में आगए। जिसमें शरीर के कई भाग झुलस गए और घटना स्थल पर मृत्यु हो गई। आपको बतादें पिछले सप्ताह इसी पंचायत की महिला की बकरी चराने के दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मृत्यु हो गई थी।

प्रमोद चंद्रवंशी की मृत्यु की जानकारी शेवरा पंचायत के समाजसेवी नवल सिंह,और पवन चंद्रवंशी ने फोन के माध्यम से दिया की सेवरा पंचायत के नगहरी निवासी 52 वर्षीय प्रमोद चंद्रवंशी अपने जानवर और खेती देखने हिबरी बांध की तरफ गए हुए थे,बारिश होने पर अपना घर वापस आरहे थे,इसी बीच वज्रपात होने से मौत हो गई,अंचलाधिकारी को सूचना देने के बाद अंचल नाजिर आकर पीड़ित परिजन से मिले और मैगरा थाना को सूचना दिया।मिली खबर के अनुसार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया गया है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999