जर्मनी से आई बहू करने लगी प्याज की खेती, वायरल वीडियो में दिखा
नयी दिल्ली(खौफ 24): भारत में कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब यहाँ के लड़के अपने लिए फिरंगी बहू लेकर आते हैं. दरअसल, आज के समय में प्यार का दायरा काफी बढ़ चुका है. ऐसे में लोग ऑनलाइन डेटिंग की तरफ भी अपना रुख करने लगे हैं.लोगों को यह प्यार ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए या फिर विदेश में पढ़ने जाने के बाद हो जाता है. बहरहाल, हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक फिरंगी बहू खेती करते नजर आ रही है. ये बहू जर्मनी से आई है और किसी गांव में प्याज बो रही है.देसी अंदाज में प्याज बो रही वायरल वीडियो में यह विदेशी बहू देसी अंदाज में खेती करते हुए नजर आ रही है. यह फिरंगी बहू बहुत ही गोरी है. वीडियो में इसने गुलाबी रंग की कुर्ती पहनी हुई है और इसी अंदाज में वह मिट्टी में बैठकर कर प्याज बोते नजर आ रही है. इस विदेशी ने मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ है. इस विदेशी बहू को यूँ मिट्टी में गंदा होकर काम करते देख एक शख्स वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है.
लोग पसंद कर रहे हैं रिएक्शन
दरअसल, इस गोरी बहू का वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स उसके ही द उसके सुसराल का ही है. वीडियो में गोरी महिला हिंदी में बात करते हुए नजर आ रही है. गोरी बहू का चेहरा और पोज देखकर लाखों लोग इस पर रिएक्ट कर रहे हैं. इस वीडियो के कमेंट में लोग गुलाबी दिल, फायर एंड लिप्स इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.
गोरी बहू लग रही है क्यूट विदेशी बहू कह रही है की उसे बहुत मजा आ रहा है और बहुत अच्छा लग रहा है. इस दरमियान विदेशी बहू की सास भी वहाँ पर आ जाती है. लोग विदेशी बहू की सास को भी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.