ओपी प्रभारी ने कहा सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कार्यवाही
धनबाद(खौफ 24): निरसा अनुमंडल के कुमारधुबी ओपी परिसर में मंगलवार को रामनवमी, चैती छठ एवं चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बैठक का किया गया। बैठक की अध्यक्षता एगारकुण्ड बीडीओ बिनोद कुमार और संचालन नागेंद्र कुमार ने किया। बैठक में पर्व को किस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए इस चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में केवल प्रशासन की ही भूमिका नहीं है।उसमे समाज के लोगों को भी अहम भूमिका निभानी होगी।अगर कोई भी असामाजिक तत्व सौहार्द बिगाड़ने का काम करता है तो उसे चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें।
पानी,बिजली और सफाई पर चर्चा की गई।कुमारधुबी चौक एवं अन्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक की व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर बात की गई। पर्व के एक दिन पूर्व शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए। रामनवमी के जुलूस के दौरान जगह जगह मेडिकल टीम फर्स्ट एड के साथ तैनात रहे।बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार ने सभी को चैती छठ और चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि डीजे पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
अखाड़ा लाइसेंस धारी यह सुनिश्चित करें कि जुलूस में कोई भी व्यक्ति शराब पी कर ना आए।जुलूस के दौरान कोई भी ऐसा गीत ना बजाए जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। जुलूस में लाइट की व्यवस्था जरूर रखें।जुलूस में आग और ट्यूब लाईट के खेल ना खेलें।अफवाह पर ना जाए। ओपी प्रभारी संदीप यादव ने कहा कि जुलूस में प्रतिबंधित हथियार ले जाना मना है साथ ही लाइसेंसी अखाड़ा दल अपने अखाड़ा के आगे बैनर लेकर चलना है। जुलूस के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले और उस अखाड़ा दल के ऊपर संबंधित कार्रवाई की जाएगी साथ ही किसी भी जाति धर्म के धार्मिक स्थल समीप अश्लील गाना को बजाना प्रतिबंध है।
बैठक में ओपी प्रभारी संदीप यादव, एएसआई वसीम अनवर खान, सतेंद्र सिंह, रंजीत मोदी,मुखिया पारुल पांडेय,मुखिया तनवीर आलम,संजय यादव,मो मुस्तकीम,इरफान अहमद खान,मुन्ना यादव,नौशाद खान जगन्नाथ सिंह,बीरेंदर अकेला,भोला यादव,सनोज रविदास,रामवृक्ष यादव, जियाउल हुसैन,मो सोहराब,मो इब्राहिम,मो मुख्तार,ललन यादव हलीम अंसारी,महंत यादव,अजय दास,लक्ष्मण वर्मा सहित क्षेत्र के अखाड़ा लाइसेंस धारी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।