
दो गाड़ी कि चोरी कर लगातार पटना पुलिस को खुली चुनौती
पटना सिटी, खौफ 24। अनुमंडल के थाना क्षेत्र का जहां बाइक चोर अपने आतंक से लोगों के अंदर डर पैदा कर दिए हैं, जिससे लोग गाड़ी को बाहर रखने से कतरा रहे हैं। एक तरफ बाइक चोर बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं तो इसको रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही हैं। CCTV फुटेज होने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं। ऐसे में वाहन मालिक अपने वाहन को कैसे चोरो से सुरक्षित रख पाएंगे इसको लेकर चिंतित हैं। वहीं एक ही दिन में दो बाइक की चोरी से लोग सहम से उठे हैं।
ताज़ा मामला चौक थाना क्षेत्र के शाकंभरी कंपलेक्स से चोरों ने दिन के उजाले में एक बाइक को उड़ा ले भागे। जिसके बाद पीड़ित शेखर बिहारी वर्मा ने चौक थाना में बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराया है। तो वहीं दूसरी तरफ चौक थाना क्षेत्र के मोर्चा रोड इलाके से भी चोर गिरोह के सदस्यों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर रफ्फू चक्कर हो गए है। हालंकि मोर्चा रोड इलाके से बाइक चोरी की घटना को तीसरी आंख ने कैद कर लिया। आप सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर दंग रह जाएंगे की किस तरह बाइक चोर अपने पॉकेट से मास्टर कि निकालता है और बाइक खोल कर आराम से गाड़ी स्टार्ट कर नौ दो ग्यारह हो जाता है।
ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि पटना सिटी अनुमंडल में किस तरह से बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय है और एक के बाद एक बाइक की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में आम लोगों का पुलिस प्रशासन पर से भरोसा खत्म होता दिखाई दे रहा है। अब देखना होगा की पटना पुलिस इन बाइक चोर गिरोह के लोगों पर कैसे नकेल कसती है और आम लोगों को बाइक चोरी की घटना से निजात दिलाती है। ज्ञात हो कि पटना सिटी अनुमंडल के थाना क्षेत्रों से लगभग एक महीने में दर्जनों बाइक चोरी की घटना घटी चुकी हैं, लेकिन अभीतक तक कुछ अतापता नहीं चल सका हैं जिससे बाइक मालिक काफी परेशान है।
()