संविधान दिवस के अवसर पर 56वीं वाहिनी एसएसबी कार्यक्रम का आयोजन
अररिया(रंजीत ठाकुर): शनिवार 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को विधिवत रूप से अंगीकृत किया गया था । इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी बथनाहा के कार्यक्षेत्र में समस्त बीओपी स्तर तक जवानों द्वारा काफी जोश व उमंग के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम द्वारा भारतीय संविधान की बहुमूल्य विशेषताओं को बताते हुए संविधान की आत्मा कही जाने वाली प्रस्तावना को पढ़ाया गया, एवं प्रस्तावना में निहित देश की एकता, अखण्डता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए समस्त जवानों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर 56वीं वाहिनी के उप- कमांडेंट श्री दीपक साही, श्री रोमेश याईखोम, सहायक कमांडेंट मनिन्द्र नाथ सरकार एवं वाहिनी के समस्त महिला व पुरुष जवान उपस्थित थे।