
अनूठे कार्यक्रम का आयोजन — दिव्य कला मेला
पटना, (खौफ 24) दिव्य कला मेला, पटना, बिहार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), सामाजिक न्याय एव अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, देश भर के दिव्यांग उद्यमियों/कारीगरों के उत्पादों और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करने वाला एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसका नाम दिव्य कला मेला है। यह ‘दिव्य कला मेला’ 23 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक गांधी मैदान, पटना, बिहार मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे हस्तशिल्प, हथकरघा, कढ़ाई सहित देश के विभिन्न हिस्सों से उत्पादों के रूप में एक आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा।
इस मेले का समापन दिनांक 31.08.2025 को माननीय विधायक, विनय बिहारी जी, विशेष कार्य पद्दअधिकारी, एम्एस अंजलि शर्मा जी, एव निदेसक सिआरसी पटना, श्रीमति प्रियदर्शनीकी गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। नेशनल दिव्यांगजन फ़ाइनेंस एंड डेव्लपमेंट कार्पोरेशन (NDFDC) के सहायक महाप्रबंधक, श्री मनोज कुमार साहू जी ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।
यह दिव्यांगजनों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है। दिव्य कला मेला दिव्यांगजनों के उत्पादों और कौशल के विपणन और प्रदर्शन के लिए एक बड़ा मंच प्रस्तुत करता है। दिव्य कला मेला 2022 से शुरू होने वाली श्रृंखला का 26वां मेला है । 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 100 दिव्यांग कारीगर/कलाकार और उद्यमी दिव्य कला मेला, पटना में अपने उत्पादों और कौशल का प्रदर्शन किया गया । 09 दिवसीय ‘दिव्य कला मेला’, पटना सुबह 11.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक खुला था और दिव्यांग कलाकारों और जाने-माने पेशेवरों के प्रदर्शन सहित सांस्कृतिक गतिविधियों की एक श्रृंखला देखी गई। कार्यक्रम में आने वाले दर्शक देश के विभिन्न क्षेत्रों के अपने पसंदीदा भोजन का आनंद भी लिया। साथ ही बच्चो खेल क्षेत्र का आनंद लिया।
इस 09 दिवसीय ‘दिव्य कला मेला’, पटना के दौरान लगभग 30 लाख सेल हुई है ।
• दिव्यांगजन के लिए एक रोजगार मेले का भी आयोजन भी किया गया रोजगार मेले में कुल 153 बच्चो ने भाग लिया जिसमे से 43 बच्चे शोर्ट लिस्ट हुए ।
• यहा पर दिव्यांगजन सहायक उपकरणों के लिए ALIMCO के स्टॉल पर रेजिस्ट्रैशन भी किया गया ।
• साथ ही दिव्यांगजन सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत संस्थायो द्वारा भी नई जानकारी यहा प्रदर्शित की गई।
• मेले के दौरान विभिन्न खेल एव गतिविधियां जैसे: बोक्सिया प्रदर्शन, ब्लाइंड क्रिकेट और अन्य अलग तरह के खेल का भी आयोजन किया गया ।
• मेले के दौरान CRC पटना के अंतर्ग्रत 25, 26, 27 अगस्त 2025 को CRE प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।
• इस मेले के दौरान CCPD नई दिल्ली एव राज्य दिव्यांग आयुक्त, बिहार, के द्वारा कोर्ट का आयोजन किया गया एव इस दौरान दिव्यांगजनो की शिकायतों पर सुनवाई की गई ।
• मेले के दौरान निडर फाउंडेशन द्वारा दिव्यांगजनो को स्वरोजगार, गेम पोर्टल व् कौसल उद्द्यामिता एव उद्दयम रजिस्ट्रेशन किया गया एव उनके सबंध में जानकारी दी गई ।
• इस मेले के दौरान विभिन्न प्रकार की ऐक्टिविटी करवाई गई जैसे की पैरा एथलेटिक / कोच के लिए संवेदीकरण कार्यशाला, ब्रेल का परिचय, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम विकार बच्चों के संवेदी मुद्दों का प्रबंधन, दिव्यांगजनों के लिए कौशल विकास का आयोजन किया गया।
आज इस मेले में दिव्या कला शक्ति का आयोजन किया गया है एव इस कार्यक्रम में पटना के लगभग 80 दिव्यांगजन कलाकारो ने भाग लिया ।