
अपराधियों ने किया 2.50 लाख रुपए की छीनतई
धनबाद, (खौफ 24) ऑफीसर कॉलोनी में रहने वाली महिला ने बैंक से पैसे निकालकर स्कूटी से जा रही थी तभी बाइक सवार दो अपराधी महिला को टायर चुन्नी फसने का झांसा देकर रुकवाया और पैसे जो बैग में रखा था लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना परिवार के लोगो ने सदर थाना में दिया जिसके बाद पुलिस बैंक और आस पास के सीसीटीवी देख रही है और जांच पड़ताल कर रही है।
घटना की जानकारी देते हुए परिवार के सदस्य ने बताया कि घर पर पिछले दिन सोमवार को शादी थी जो की पूरी होने के बाद आज गाजे, बाजे टेंट वाले और अन्य लोगों को पैसे देने थे जिसे लेकर वे धनबाद स्टेट बैंक से ढ़ाई लाख रुपए नगद निकलकर घर जा रही थी। जिस दरमियां कला भवन के समीप महिला प्रीति कुमारी से बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा झांसा देकर छीनतई किया।
()