
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को विशेष कैम्प
पटना, (खौफ 24) बिहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना के निदेश पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत आम नागरिकों को विशेष सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी प्रखंड-सह-अंचल कार्यालयों (AEROs) एवं शहरी निकाय कार्यालयों में विशेष कैम्प लगाया जा रहा है। 2 अगस्त से शुरू हुआ यह कैम्प 1 सितंबर तक (प्रत्येक दिन सोमवार से रविवार तक लगातार) 10 बजे पूर्वाह्न से 05 बजे अपराह्न तक यह लगेगा। इन विशेष कैम्प के दौरान मिशन मोड में दावों एवं आपतियों का गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी के निदेश पर मतदाताओं की सुविधा हेतु हर शनिवार एवं रविवार सभी बीएलओ 9 बजे पूर्वाहन से 5 बजे अपराह्न तक अपने-अपने बूथ पर फॉर्म के साथ उपस्थित रहेंगे एवं मतदाताओं की सहायता तथा निर्वाचन संबंधी कार्य करेंगे।
दिनांक 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची में आपका नाम शामिल है? आगे क्या करें?: अपना डिटेल्स जांचें, यदि entries में कोई गलती है, तो फॉर्म 8 भरकर सुधार कराएं। यदि दस्तावेज अभी तक जमा नहीं किए हैं, तो बीएलओ या प्रशिक्षित वॉलंटियर्स की सहायता से जल्द जमा करें।
यदि प्रारूप मतदाता सूची में नाम नहीं है? नाम जुड़वाएं: फॉर्म 6 के साथ उपयुक्त घोषणापत्र और जरूरी दस्तावेज जमा करें।
अगर आप 18 साल के हो चुके हैं या नए मतदाता हैं: अगर आप 01 जुलाई 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके हैं या 1 अक्टूबर 2025 तक हो जायेगें, तो फॉर्म 6 के साथ घोषणापत्र जमा कर नाम जुड़वाएं।
फॉर्म 6:- नये मतदाता पंजीकरण हेतु
फॉर्म 7- मतदाता सूची से नाम विलोपन हेतु
फॉर्म 8- स्थानांतरण, प्रविष्टियों में सुधार,PwD निर्वाचक के रूप में चिन्हित करने तथा EPIC बदलने हेतु
दिनांक 01.07.2025 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 के तहत 1 अगस्त को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर 1 अगस्त से 1 सितम्बर, 2025 तक दावा एवं आपत्ति दाखिल की जा सकती है। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा गृहवार गणना अवधि के दौरान प्राप्त प्रगणन पत्रों पर निर्णय एवं दावों तथा आपत्तियों का साथ-साथ निष्पादन 25 सितम्बर, 2025 तक किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 30 सितम्बर, 2025 को किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को विशेष कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित कर निर्वाचकों को हर सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया है। साथ ही निर्वाचकों से सुविधाओं का आवश्यकतानुसार लाभ उठाने का आह्वान किया है।