
घाघरा के कटान से इलाकाई लोगो में दहशत, कटान से रातभर जागते है कटान पीड़ित
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया से है जहां बलिया के गोपालनगर टाड़ी के तटवर्ती ग्रामीण घाघरा के कटाव से हुए भयभीत। डर से रात रात भर जागते हैं कि कहीं अचानक घर द्वार घाघरा में विलिन न हो जाए। घाघरा का कटाव तेजी से हो रहा है जहां लगभग 30 से अधिक घर द्वार विलिन हो चुका है लोग टेंट तिरपाल डाल कर गुजर बसर करने को हुए मजबूर ।वही डीएम का कहना है कि प्रशासन पूरी तरह से तैयार है कहीं से किसी भी जनपद वासियों को समस्या नहीं होगी।
वही जो तटवर्ती लोग हैं उनका कहना है कि यह कटान शुरू हो गया है कोई अधिकारी नहीं आ रहा है और जो भी बाढ़ से संबंधित कार्य हो रहा है वह फर्जी हो रहा है डर इस कदर लग रहा है कि अभी चला जाए या 24 घंटे बाद चला जाए बहुत तेजी से कटान हो रहा है कम से कम 30 से अधिक मकान घाघरा में विलीन हो चुका है यहां पर आ रहे हैं घूम फिर के जा रहे हैं कोई काम नहीं हो रहा है यहां पर काम सही तरीके से नहीं हो रहा है फर्जी हो रहा है हम योगी जी से निवेदन करेंगे कि बाढ़ रोधी काम सही से किया जाए कि कटान रूक जाये।
राजदेव गोपालनगर टांडी।
वीओ – यहां काम बचाने के लिए नहीं हो रहा है यहां पर लूटपाट करने के लिए काम हो रहा है बड़े बड़े अधिकारियों ठेकेदार आते हैं और ऊपर ऊपर ही काम करके चले जाते हैं कैसे रुकेगा लगभग 30 घर गिर गया कोई पूछने वाला नहीं है हमारे इस ग्रामसभा के महिलाएं हैं जो रात रात भर जग कर के कटान को देखती है एक आदमी सोता है तो एक आदमी जगता है कब कटान हो जाएगा पशु है जानवर हैं खतरा के वजह से रात रात भर जागना पड़ता है यहां बचाना नहीं है या हत्या करना है इतना पैसा खर्चा हो रहा है इतने में कहीं हम लोगों को प्लाट मिल जाता हम लोगो के बच्चों की पढ़ाई लिखाई में दिक्कत हो रही है हम योगी जी से यही कहेंगे कि कर्मचारियों पर लगाम कसने की यहां पर काम अच्छे से हो जाए।
वही बलिया जिला अधिकारी का कहना है कि गोपाल नगर दिल्ली में दो-तीन दिन पूर्व यह काम कह कर के बंद करवा दिया गया कि जो सिंचाई विभाग द्वारा कार्य कराया जा रहा है उसकी गुणवत्ता अच्छी नहीं है मौके पर तुरंत उप जिला अधिकारी को भेजा गया ग्रामीणों की शिकायत थी कि जो बोरी लगाई जा रही है उसमें मिट्टी भरी जा रही है जो तुरंत नदी मे समाहित हो जा रही वह मौके पर उप जिला अधिकारी द्वारा समाधान कराया गया ग्रामवासी पुर्ण तरह से संतुष्ट है कार्य प्रारंभ हो गया है पूरी तरीके से प्रशासन सतर्क है कि कहीं जनपद वासियों को कहीं समस्या ना हो।
()