
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कीपटना एम्स शुरुआत
फुलवारीशरीफ, अजित। एम्स पटना में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2025 से की गई, जो 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और उनके बीच जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान के तहत एम्स पटना और उसके फील्ड प्रैक्टिस क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों, स्क्रीनिंग और परामर्श कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिलाओं के लिए त्वचा संबंधी रोग, एनीमिया, प्रजनन स्वास्थ्य, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, डायबिटीज, टीबी, सिकल सेल डिजीज, दंत एवं नेत्र रोग सहित विभिन्न जांच और जागरूकता कार्यक्रम शामिल हैं।
17 सितंबर को अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन और कार्यक्रम के औपचारिक शुभारंभ के साथ हुई. इसके बाद परसा गांव में अभियान का उद्घाटन एम्स पटना के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. (डॉ.) अनूप कुमार और सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) संजय पांडेय ने किया. इस अवसर पर परसा वार्ड सदस्य पिंकू सिंह, समाजसेवी उदय एवं परसा स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कुमारी भी मौजूद रहीं।
उद्घाटन दिवस पर परसा गांव में डायबिटीज और हाइपरटेंशन की जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 75 लोगों की जांच की गई. साथ ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीबी, एचपीवी वैक्सीन, महिलाओं के पोषण, स्तनपान, डायबिटीज और हाइपरटेंशन पर विशेष स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता भी आयोजित की गई। इसी कड़ी में एम्स पटना के स्त्री रोग विभाग की ओपीडी में 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट के लिए परामर्श दिया गया, जिसमें 7 महिलाओं की जांच की गई।