प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर पटना डीएम ने की बैठक

पटना, (खौफ 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब में साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज का प्रकाश पर्व 4 से 6 जनवरी तक मनाया जाना है जिसकी तैयारियों के चलते आज पटना डीएम, एसएसपी सहित अन्य प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों ने प्रबन्धक कमेटी के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया। इसमें विशेष तौर पर डीएम चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी राजीव कुमार सिंह ने पहुंचकर सभी तरह की तैयारियों के बारे में जानकारी ली।

तख्त पटना कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पटना के डीएम चन्द्रशेखर, एसएसपी राजीव कुमार सहित अन्य प्रशानिक विभाग के अधिकारियों ने आकर तैयारियों का जायजा लिया जिसमे सुरक्षा, यातायात, मैडीकल, दमकल विभाग, सफाई विभाग के अधिकारियों ने भाग लेकर सभी तैयारियां समय से करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पटना साहिब रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भी मौजूद रहे जिन्होंने आश्वास दिया कि संगत को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए पुख्ता प्रबन्ध रेलवे विभाग द्वारा किये जायेंगे। इस मौके पर सः सोही के साथ महासचिव इन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, दमनजीत सिंह रानू, सुपरीटंेडेट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, पपिन्दर सिंह मौजूद रहे।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999