अनुमंडल अस्पताल में पटना जीविका संचालित लौण्ड्री केंद्र का हुआ शुभारंभ
मसौढ़ी, (खौफ 24) अनुमंडल अस्पताल में अब जीविका दीदी की रसोई के संचालन के साथ–साथ वस्त्र धुलाई केंद्र का भी संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा। यह पटना जिला में पहला जीविका दीदी के द्वारा संचालित लॉन्ड्री केंद्र है। अभी तक जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों और अन्य आम लोगों को स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। अब लॉन्ड्री केंद्र के खुलने से अस्पताल में वस्त्रों की साफ सफाई का भी जिम्मा जीविका दीदियों के द्वारा संभाला जायेगा। जीविका दीदियां अस्पताल में मरीजों के एवं अन्य वस्त्रों की धुलाई का कार्य करेंगी।
लॉन्ड्री केंद्र का उद्घाटन श्री मुकेश कुमार सासमल, जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका, पटना, उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल, मसौढ़ी, प्रबंधक अनुमंडल अस्पताल, मसौढ़ी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,मसौढ़ी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा पूरे पटना जिले में 20 जीविका दीदी की रसोई का संचालन सफलता पूर्वक कर रही हैं और अपने अनुभवों का प्रयोग कर वे लॉन्ड्री केंद्रों का भी संचालन समुचित रूप से करेंगी। उन्होंने सभी दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि आपके द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय और प्रेरक हैं।
उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल, मौसौढी ने कहा कि यह जीविका दीदियों के द्वारा की जा रही सशक्तिकरण के प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम है। जीविका दीदियों ने स्वास्थ्य एवं पोषण से लेकर अन्य क्षेत्रों में सफलता के परचम लहरा रही हैं। जीविका दीदी की रसोई पहले से ही अस्पताल में अपनी सुविधा सफलता पूर्वक प्रदान कर रही है और आशा है कि जीविका दीदियां अपनी लगन से लॉन्ड्री केंद्र को भी सफलतापूर्वक संचालित करेंगी।
इस जीविका दीदी लॉन्ड्री केंद्र का संचालन सहायता जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ, मसौढ़ी के द्वारा किया जायेगा। इसमें 3 दीदियों को रोजगार मुहैया करवाया गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान जीविका जिला कार्यालय से गैर कृषि प्रबंधक, श्री बिपिन कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक (प्रभारी) श्री जय प्रकाश शर्मा एवं अन्य परियोजना कर्मी मौजूद रहे।