10-वीं की परीक्षा प्रथम दिन रहा शांतिपूर्ण माहौल
सुपौल(खौफ 24): जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत -10-वीं की परीक्षा प्रथम दिन शांतिपूर्ण माहौल में होने की है। प्रथम दिन-10-वीं,की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चला।SDM एस जेड हसन, ने बताया की त्रिवेणीगंज के पाँच विद्यालयों पर 10-वीं परीक्षा केंद्र बनाया गया है।सभी परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है।
सभी विद्यालय के परीक्षा केंद्रों पर अधिकारी मौजूद हैं।वहीं धारा-144-का उल्लंघन करने में कई परीक्षार्थियों के अभिभावकों और वाहन को पकड़ा गया है। जिसे धारा-144-के तहत फ़ाईन कर छोड़ दिया गया।परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण में SDPO, विपिन कुमार ASDM, प्रमोद कुमार, एमओ शुभम कुमार, CO, दिनेश प्रसाद, थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, अन्य दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।