अधूरे व घटिया बने पुल से आवागमन में लोगों को हो रही है परेशानी
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जहां लोग बाढ़ बरसात से परेशान हैं तो वहीं सड़कों को लेकर गांव के गांव परेशान देखे जा रहे हैं। बताते चलें कि वर्ष 2020-21 में अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह एवं नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव के द्वारा शिलान्यास किया गया था।शिलापट्ट के अनुसार संवेदक राधे कृष्णा कंस्ट्रक्शन बताया गया है। शिलान्यास के बाद सड़क में छिटपुट कार्य किया गया तथा फेकू यादव टोला विद्यालय के समीप दो पुल का नीव भी रखा गया जिसमें घटिया सामग्रियों का प्रयोग किया गया। संवेदक पुल का निर्माण कार्य पूर्ण किए बगैर काम बंद करके चला गया है। जिससे टोला वासियों को आना जाना मुश्किल हो गया है।
जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुल के समीप उग्र प्रदर्शन दिया। लोगों ने कहा बाढ़ बरसात का समय है संवेदक मनमाने ढंग से जोरजबरदस्ती घटिया पुल निर्माण कार्य शुरू तो किया लेकिन दो बर्ष पूर्व ही अधूरा कार्य करके चला गया है। जिससे हम टोले वासियों को जाने आने में काफी परेशानी होती है क्योंकि चारों तरफ पानी ही पानी है अगर हम लोगों के टोले में कोई बीमार पड़ जाता है तो बड़ी मुश्किल से हम लोग बाहर निकल पाते हैं। इसको लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि को कहा गया परंतु किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया है। समय रहते बाढ़ से पूर्व अगर पुल का निर्माण पूर्ण नहीं किया गया तो हम लोग बड़ी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
क्या कहते हैं कार्यपालक अभियंता फारबिसगंज:-
इस बाबत कार्यपालक अभियंता ने कहा जानकारी मुझे है कई बार संवेदक को नोटिस किया गया है आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
क्या कहते हैं कनीय अभियंता नरपतगंज:-
इस बाबत कनीय अभियंता नरपतगंज ने बताया कि मुझे भी सूचना मिला है। जांच किए थे, घटिया सामग्रियों से निर्माण किया जा रहा था निर्माण कार्य रुकवा दिए कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखें है।