
झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर है तीस वर्षों से नहीं मिला जनता सरकारी आवास
बलिया, संजय कुमार तिवारी यूपी एक तरफ केन्द्र सरकार से लेकर यूपी सरकार हर गरीब जनता को आवास दे रही है कि सभी को अपना पक्का मकान हों। लेकिन ग्राम प्रधान की दबंगई के आगे किसी की एक नही चलती। जी हां हम बात करते है यूपी के बलिया जनपद के बैरिया ब्लॉक के मानगढ़ गांव की है।जहां मानगढ़ गांव में आज यहां की जनता झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर है। आज कई वर्षों से यह परिवार घास फूस की झोपड़ी बनाकर किसी तरह से जीवन यापन कर रहे है।बारिश के दिनों में झोपड़ियों से बारिश का पानी टपटपाने लगता है तो थम की जनता के लिए मुसीब हो जाती है और किसी तरह से तिरपाल लगाकर गुजर बसर करते है।लेकिन ग्राम प्रधान आज तक गांव में गरीब जनता को एक आवास तक नही दिया।
वही ग्रामीणों का आरोप है कि जो ग्राम प्रधान है आज लगभग तीस वर्षों से प्रधान है लेकिन हम लोगों को एक भी आवास नही है अपने बिरादरी के लोगों आवास दे रहे है। और उनसे पूछने पर बताते है कि आप जिसको वोट दी है उसी से जाकर आवास मांगिए।आप लोग हमे वोट नही दिया है इस लिए हम आवास नही देंगे। वही नंद जी ने बताया कि ग्राम प्रधान कहते है कि तुम लोग जावों भाजपा को वोट देते हो भाजपा के पास जावो हमारे पास कोई सुनवाई नहीं है प्रधान जी ने कहा था की आप लोग सपा को वोट दो।तो मैं बोला की मैं भाजपा के साथ हूं भाजपा को वोट दूंगा। इसको लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत किया था और शिकायत के बाद जांच टीम आई तो ग्राम प्रधान महिलाओं को जबरजस्ती पक्का मकान के सामने खड़ा कर फोटो खींचकर कहते है कि तुम लोगों का हो गया है। अब जरा सुनिए क्या कुछ कहती है मानगढ़ की जनता .