मनरेगा से बना पोखरे में 15 गांव के लोग आते है स्नान करने के लिए

यूपी,  संजय कुमार तिवारी :  बलिया से है जहां बलिया के गड़वार ब्लॉक के नूरपुर गांव में एक पुराने पोखरे को सरकार से मनरेगा के तहत ग्राम प्रधान के द्वारा कार्य किया गया है चारों तरफ से दीवाल और उतरने के लिए सीढ़ी का निर्माण कराया गया है और इस पोखरे के बीचों बीच अशोक स्तंभ भी लगाया गया है जिससे इस पोखरा बेहतर दिख सकें।इस पोखरे की खूबी यह है कि इस पोखरे स्नान करने के लिए लोग दूर दराज से आते है और घंटो स्नान करने के बाद अपने घर को जाते है। इस पोखरे में पानी समर सेबुल चलाई जाति है बाहरी पानी इस पोखरे में नही आती है क्योंकि की पानी आने का कोई रास्ता नहीं है।

वही गांव के ही बिजेंद्र मौर्य में बताया कि यह हनुमान मंदिर के समीप था पोखरा है और यह पोखरा पहले से बेहतर हुआ है स्नान करने के अच्छा हो गया है बाहरी पानी को बंद कर दिया गया है और समर सेबुल से पानी चलती है इस पोखरे में स्नान करने के लिए लगभग दस गांव के बच्चे आते है क्योंकि की इसकी पानी स्वस्छ है इससे पहले खराब स्थिति थी।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

वही ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा में बताया कि यह महावीर मंदिर का पोखरा था जनता ने मांग की थी कि पोखरे का निर्माण कराया जाए तो मैने काफी मशक्कत से इस मनरेगा के तहत इस पोखरे का निर्माण कराया था इस पोखरे में समर सेबुल से पानी की व्यवस्था की जाती है यहां साफ सफाई अच्छी है इस पोखरे में स्नान करने के लिए 14 से 15 गांव के लड़के आते है स्नान करने के लिए सौ से लेकर डेढ़ सौ तक लड़के आते है एक साथ टेम्पु से लेकर बाइक पर सवार आते है।इस पोखरे में गांव की मांग थी की अशोक स्तंभ लगाया जाए इस लिए मैंने लगाया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999