
हाइवा गाड़ी का पिछला चक्का सड़क में धसा
पटनासिटी, खौफ 24। बिहार नमामि गंगे योजना में लापरवाही के कारण अधिकाश मुख्य सड़के धस रही है। ताजा मामला है,पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह पथ का, जहां के मुख्य सड़क गुरु गोविंद पथ नमामि गंगे की भेंट चढ़ गया है। एक वर्ष पूर्व बना सड़क पर जा रही हाइवा गाड़ी का पिछला चक्का सड़क में धस गया । जिससे आवागमन प्रभावित हुआ । इसको लेकर सड़क से गुजरने वाले लोगो में नमामि गंगे योजना के प्रति आक्रोश दिखा ।
लोगो का कहना है की सड़क पर चलने डर बना हुआ है की कभी भी सड़क के बीच दरार आ जायेगी और लोगो बड़े हादसे का शिकार हो सकते है। यही कुछ दिन पूर्व ही नमामि गंगे परियोजना को पूरा होने के बाद बनाई गई सड़क से गुजर रही कंटेनर (ट्रक ) का पहिया गड्ढे में फंस गया।जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मंच गई थी। जिसके कारण इस रूट पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा। बाद में किरान की मदद से ट्रक को गड्ढे से बाहर निकाला गया। गौरतलव है की नमामि गंगे परियोजना का काम पूरा होने के बाद जैसे तैसे कर गड्ढे को भरकर रोड के ऊपर से पीचिंग कर दी जा रही है और नीचे के भाग को खाली छोड़ दिया गया।जिसके कारण यह हादसा हो रहा है।
()