फटे पाइप से गड्डे में जमा हो रहा गन्दा पानी दलित बस्ती के लोग कर रहे उपयोग
फुलवारी शरीफ, अजीत राज्य सरकार द्वारा हर बस्ती में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का दावा राजधानी पटना में ही फेल होता दिखाई दे रहा है. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुरकुरी पंचायत अंतर्गत ढ़िबड़ा दलित बस्ती में लोग पेयजल के लिए फटे हुए पाइप से गड्ढे में जमा हो रहा पानी का उपयोग कर रहे हैं जिससे लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों को यहां फटे हुए पाइप को बदलने और इस दलित बस्ती में गरीब परिवार के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति की गुहार लगाई गई है. इसके लिए आवेदन भी दिया गया लेकिन सरकार उनकी गुहार नहीं सुन रही है. स्थानीय मुखिया और जिला परिषद से भी इस बारे में पत्राचार कल समस्या का समाधान करने कि गुहार अब तक बेकार ही रहा है.
फुलवारी प्रखंड के अन्तर्गत कुरकुरी पंचायत के वार्ड नंबर 8 में महादलित मुसहर टोला में नल जल योजना का पाइप लगा दिया गया है, लेकिन उस मुसहर समुदाय में पानी नहीं पहुंच पाता है. तीन चापाकल है जिसमें दो खराब है और एक से गन्दे पानी निकलता है. पानी का किल्लत के कारण मुसहर लोगों को बहुत परेशानी होती है, वे गन्दे पानी से ही अपने दिनचर्या का सब कार्य करते है.आशा देवी, सुनिता देवी,रूबी देवी, इंद्रजीत मांझी,सुनिल मांझी,मीना देवी, राजमहली देवी जोगीनद्र मांझी, फुवमनती देवी,रेखा देवी, आरती देवी,प्रमीला देवी समेत अन्य ने सरकार से जल्द से जल्द से गरीब दलित बस्ती टोला में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जर्जर नल जल योजना का पाइप को बदलकर सही पाइप लगाने की मांग की है.शुद्ध पेयजलआपूर्ति के लिए जिला परिषद अनिता देवी और कुरकुरी पंचायत के मुखिया रवि कुमार के पास मुसहर समुदाय आवेदन पत्र दिया है परन्तु अभी तक कोई इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं करा पाए हैं. स्थानीय दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, गन्दे पानी पीने से मुसहर समुदाय में पेट दर्द,दस्त इत्यादि का शिकार हो रहे हैं.