माँ काली की तस्वीर हुआ जारी

पटना सिटी, (खौफ 24) रानीपुर स्थित प्राचीन काली कला मंदिर में मां काली के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैँ। आज रानीपुर मा काली की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया न्यूज क्राइम 24 के एडिटर रॉबिन राज ने किया नवरात्र के मौके पर मां काली की तस्वीर न्यूज क्राइम 24 द्वारा जारी किया गया इस मौके पर बिहार झारखंड हेड रत्नेश राज न्यूज के एमडी भी मौजूद रहे उन्होंने कहा कि मां काली रानीपुर में पहली बार आज मां काली की तस्वीर जारी किया गया है और अगले वार मां काली की आशीर्वाद रहा तो दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालु को बीच तस्वीर को दिया जाएगा फ्री होगा आप को बता दे मां काली की इतना कृपा है कि हर का मुराद पूरा करती है।

मां काली मां काली की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटी रही हैँ। मां काली की प्रतिमा के निकट ही प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विशाल प्रतिमा स्थापित की गई है, जिसे देख लोग दर्शन कर रहे हैँ और माँ की भव्य तस्वीर को कैमरे में कैद भी कर रहे हैँ।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार पूरे विधि-विधान के साथ भव्य रूप से हवन और आरती का आयोजन होता हैँ। करीब 100 वर्षों से यह मंदिर श्रद्धा और आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिमा की स्थापना की जाती है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। एक श्रद्धालु ने बताया कि उसने मां काली से नौकरी की मनोकामना मांगी थी, जो पूर्ण हुई। उसका कहना था कि मां से सच्चे मन से जो कुछ भी मांगा जाता है, वह अवश्य पूरा होता है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999