PM मोदी, अस्पताल में घायलों से पूछी कुशल
गुजरात(खौफ 24): मोरबी पीएम मोदी मोरबी पहुंचे जहां उन्होंने दुर्घटनास्थल पर दौरा किया और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में उस जगह का दौरा किया, जहां यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ था। वहीं पीएम मोदी ने उन लोगों से भी मुलाकात की जो मोरबी में केबल पुल गिरने के बाद बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे।याद रहे कि 30 अक्टूबर रविवार की शाम को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना हैंगिंग ओवरब्रिज टूटकर गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो गई।
घटना के तीन दिन बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना, नौसेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड तीसरे दिन भी बचान अभियान में जुटी हुई है। इस हादसे ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया।खुद पीएम मोदी भी इस दुखद दुर्घटना से बेहद भावुक हुए हैं। लोगों को हर संभव मदद मिले, इसके लिए पीएम मोदी गुजरात सीएम से सीधे संपर्क में हैं। इस बीच मंगलवार को पीएम मोदी मोरबी पहुंचे, जहां उन्होंने दुर्घटनास्थल पर दौरा किया और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के साथ मोरबी में उस जगह का दौरा किया, जहां यह दर्दनाक हादसा घटित हुआ था। वहीं पीएम मोदी ने उन लोगों से भी मुलाकात की जो मोरबी में केबल पुल गिरने के बाद बचाव और राहत कार्यों में शामिल थे।इसके बाद पीएम मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ हादसे के घायलों से मिलने के लिए मोरबी के सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी। फिर पीएम मोरबी में एसपी कार्यालय पहुंचे। इस घटना में अब तक मरने वालों की संख्या 135 हो गई है। वहीं 14 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों के परिवार के 26 सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे।वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले गुजरात के आपदा प्रबंधन मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि घटना के दिन से मुख्यमंत्री भी वहीं मौजूद हैं और सारी व्यवस्था संभाले हुए हैं। अभी तक 135 लोगों की मृत्यु हुई है। अभी भी दो लोग लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।साभार