डीवीसी का तार काटते व्यक्ति को ग्रामीणों ने दबोचा
बलियापुर(खौफ 24): थाना क्षेत्र के भिखराजपुर पंचायत स्थित कोनारटांड़ गांव के जंगल से गुजर रहे डीवीसी के हाईटेंशन तार को काटते ग्रामीणों ने पकड़ लिया. मंगलवार 20 जनवरी को ग्रामीणों ने सूझबूझ से उस व्यक्ति को पकड़ने के बाद बलियापुर पुलिस को सूचना दी. हालांकि उसके कई साथी भागने में सफल हुए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया और बरामद तार के साथ उसे थाना ले आई.पूछताछ में उसने अपना नाम आरिफ बताया, जो झरिया शमशेर नगर निवासी है।
वह बलियापुर के सलताफ और मिनाज के साथ तार चोरी करने पहुंचा था. उसने चोरी का तार बलियापुर के लोहा गोदामों में खपाने की बात भी कही है. एएसआई अयोध्या सिंह व थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. संलिप्त सभी अपराधियों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इन दिनों बलियापुर थाना क्षेत्र में दिन के उजाले में भी लोहा केबल आदि की चोरी हो रही है.