
पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार!
पटना, अजित गया रोड पटना हाईवे में गौरीचक बाजार इलाके से गुजर रहे एक वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
गौरीचक थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पिकअप वाहन जैसा एक वाहन को संदिग्ध स्थिति में देख उसके रोककर तलाश लिया गया तो उसके अंदर कई तरह से बॉक्स बनाया हुआ था जिसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के कार्टून भरे हुए थे.उन्होंने बताया कि एक सबसे अधिक कार्टून अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड भरे पड़े थे जिनकी गिनती की जा रही है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया शराब तस्कर समस्तीपुर का रहने वाला है उससे पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से कहां लेकर जा रहा था किसके यहां डिलीवरी करना था।