
पुलिस ने रंगदारी मामला में चार लोगों को किया गिरफ्तार!
पटनासिटी, (खौफ 24) रंगदारी मामला में बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर इलाके में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक व्यापारी के निर्माणाधीन मकान के पास ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनके दिलों में दहशत मचा दिया।गौरतलब है कि अपराधी पिछले कुछ दिन पूर्व इसी पीड़ित व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगी थीअपराधियों द्वारा किये गये मोबाइल पर कहा कि 50 लाख रुपये रखदारी दो-नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो।लेकिन व्यापारी ने इसे हल्के में लेकर नजर अंदाज कर दिया,उसके बाबजूद कल रात को चार की संख्या में आए अपराधियों ने निर्माणाधीन मकान में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर पूरे इलाके में दहशत मचा दिया,जँहा लोगो ने बाईपास थाने को सूचना दिया
गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बाईपास थाना की पुलिस मोर्चा संभालते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया इस घटना की पुष्टि सिटी एसपी भारत सोनी ने करते हुए कहा की यह सभी अपराधी सागर यादव गिरोह के हैं वर्तमान समय में सागर यादव अभी किसी अपराध का सजा वेऊर जेल में काट रहे हैं,इस घटना में फिलहाल चार अपराधी गोली चलाने एवं रंगदारी माँगने के आरोप में पकड़े गए हैं।इनका भी आपराधिक इतिहास पटना सिटी के दर्जनों थाना में लूट- हत्या जैसे संगीन अपराध से जुड़ा है।इन सभी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है ताकि इन सभी पर स्पीडी ट्रायल चलकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाये।
()