
कुख्यात अपराधी को अवैध कार्बाइन और जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!
बिहटा, निशांत कुमार पुलिस ने बालू घाट पर हुए हत्या मामले में फरार कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान पटना के मनेर थानाक्षेत्र निवासी अमर कुमार के रूप में हुई है जिसके ऊपर बिहार के पटना भोजपुर जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज थे।
इस संबंध में डीएसपी टू पंकज मिश्रा ने बताया कि बिहटा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अमनाबाद इलाके में फरार कुख्यात अपराधी अमर कुमार जो पटना के मनेर थानाक्षेत्र के टाटा कॉलोनी का रहने वाला है वो अवैध हथियार के साथ देखा गया है
जिसके बाद पुलिस टीम का गठन करते हुए छापेमारी की गई और अमनाबाद सोन नदी के किनारे से पुलिस कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है जो एक बालू माफिया भी है जिसके पास से एक अवैध कार्बाइन ,तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया गया है साथ ही जब गिरफ्तार अपराधी की जांच की गई तो अपराधी के ऊपर पटना के बिहटा, मनेर और भोजपुर के कोईलवर थाने में कूल 16आपराधिक मामला दर्ज है जिसकी तलाश काफी सालो से थे बीते 2022में अमनाबाद बालू घाट पर हुए हत्या में इसका भी हाथ था फिलहाल गिरफ्तार से और आगे की पूछताछ जारी है।