
रंगदारी मांगे जाने के मामले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार!
खुसरूपुर, सुधांशु पांडेय नगर के जूता चप्पल कारोबारी से बीते 15 दिसंबर को 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में खुसरूपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वोही ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने मीडिया कर्मियों से साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अपरोपियो की पहचान पचरुखिया निवासी सौरभ कुमार और पिंटू कुमार के रूप में हुई है। वही तीसरे आरोपी की पहचान खुसरूपुर के नवलेश कुमार के रूप में किया गया है।
इस घटना के संबंध में बीते 15 दिसंबर को अपराधियों ने कारोबारी दीपक कुमार गुप्ता से मोबाइल पर 10 लाख रंगदारी की मांग की थी। इस बीच रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दिया गया था। इस मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ खुसरूपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने और पूरे मामले को वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराए जाने के बाद खुसरूपुर थाना अध्यक्ष अंकिता कुमारी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान कर रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को धर दबोचा है। ग्रामीण एसपी विश्वजीत दयाल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।