अवैध आग्नेयास्त्र ले जा रहे अज्ञात अपराधीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

औरंगाबाद, प्रमोद कुमार सिंह। हथियार तस्कर को अवैध आग्नेयास्त्र झारखंड की तरफ ले जा रहे अज्ञात अपराधीयो को औरंगाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार। बताते चलें कि इन दिनों हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से 700 जिंदा कारतूस एवं 7.65 एमएम का एक पिस्टल, 24 हजार कैश, दो मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने एक प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि अरवल की तरफ से एक व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ अरवल से रांची जसोईया मोड़ की तरफ से जा रहा है। जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सदर मो. अमानुल्लाह खां के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा ओवरब्रिज के पास चेक नाका लगाकर सघन वाहन जांच चलाया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इसी दौरान सूचना के अनुसार एक कार से जा रहे व्यक्ति की जांच की गई तो कार में बैठे व्यक्ति के कमर से 7.65 एमएम का मैगजीन लगा पिस्टल तथा कार से 7.65 एमएम का 600 कारतूस, 7.62 एमएम 100 कारतूस, 7.65 एमएम का एक मैगजीन, 24 हजार नगद, 2 मोबाइल एवं कार को जप्त किया गया है। आगे पुलीस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ओबरा थाना क्षेत्र के मखरा गांव निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त वर्ष 2009 में हथियार रखने के मामले में जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

हथियार तस्कर की गिरफ्तारी में नगर थानाध्यक्ष पी के सैनी, अपर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव, जिला असूचना इकाई के सिपाही भवेश कुमार, आनंद राज, राहुल कुमार तथा एसटीएफ संतोष कुमार सिंह, बैजनाथ कुमार, अभयानंद कुमार, चंदन कुमार, हुलास कुमार शामिल थे।

()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999