
देह व्यापार का धंधा का किया पुलिस ने भंडाफोड़
पटना, (खौफ 24) नगर पुलिस अधीक्षक मध्य की दीक्षा ने प्रेस वार्ता कर बताया की मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर-1, पटना के नेतृत्व में पीरबहोर थाना क्षेत्र के पीलर संख्या 36 के सामने स्थित नवल होटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के एक कमरे से एक महिला और एक पुरुष को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। जांच में पाया गया कि होटल आगंतुक पंजी में उनका नाम दर्ज नहीं था। कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएँ भी बरामद हुईं।
पुलिस ने होटल संचालक नवल किशोर सिंह के मोबाइल की जाँच की तो उसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की तस्वीरें और पैसों के लेन-देन हेतु UPI कोड सेव पाए गए। इससे होटल में अवैध देह व्यापार (जिस्मफरोशी) का धंधा होने का खुलासा हुआ। इस मामले में होटल संचालक नवल किशोर सिंह और ग्राहक संजय पासवान को गिरफ्तार किया गया।