
पुलिस ने दर्जनों कच्ची शराब की फैक्टरियों को किया नष्ट, शराब माफियाओं में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया के मनियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ककरघट्टा खास गांव के समीप घाघरा नदी के किनारे चल रहे कच्ची शराब की दर्जनों अवैध फैक्टरियों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।कई वर्षो से चल रही अवैध कच्ची शराब दर्जनों फैक्टरियों को पुलिस ने नष्ट किया है। जहां शराब माफियाओं में हड़कंप मचा गया है। हालांकि मौके से सारे शराब माफिया पुलिस को देख फरार हो गए।वही बलिया पुलिस इस मामले पर कुछ बोल नहीं रही हैं।
()