बंद पड़े घर से लाखों की चोरी पुलिस जांच में जुटी

नालंदा, राकेश  नालंदा जहां बंद पड़े घर से लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी तब हुई जब पीड़ित परिवार दोपहर को घर वापस लौटे तो घर का दृश्य देखकर भौचक रह गए. बिहार थाना क्षेत्र महलपर बिचली गली निवासी अर्जुन कुमार सिंहा के पुत्र सूर्यकांत सिंहा रविवार को गया अपने ससुराल ससुर की शादी का सालगिरह मनाने गए थे. घर पर कोई नहीं था. जब वह आज दोपहर घर पहुंचे तो घर का दृश्य देखकर अवाक रह गए.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

उसके बाद उन्होंने बाकी जगह की तलाशी ली तो देखा कि घर का मेन दरवाज़ा का ताला टूटा हुआ था और गोदरेज का ताला टूटा था. जिसमें 70 हज़ार रुपए नगद एवं लाखो रुपए मूल्य का गहना ग़ायब है, जबकि बाक़ी सभी सामान सुरक्षित है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घटना के संबंध में नगर थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना हुई है. आवेदन प्राप्त होने पर जांच की जाएगी. प्रथम दृष्टया पुलिस स्थल पर पहुंच जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने का प्रयास कर रही है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999