ऑटो वाहन से 3.2 करोड़ रुपए के अवैध लॉटरी को पुलिस ने किया जब्त!
जमुई,bमो. अंजुम आलम। स्वच्छ एवं भयमुक्त अगामी लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर जमुई पुलिस अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर लगातार एलर्ट मोड में है। इसी कड़ी अवैध लॉटरी के खिलाफ जमुई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को गुप्त सूचना मिली कि अवैध लॉटरी की विशाल खेप महराजगंज इलाके में लाई गई है। उंसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई फिर चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी कर एक ऑटो वाहन को जब्त किया गया। ऑटो वाहन से 9 कार्टून लॉटरी बरामद किया गया। साथ ही दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान शहर के महराजगंज निवासी राजकुमार केशरी के पुत्र विकास कुमार उर्फ चंदू और किरो रजक के पुत्र बिट्टू रजक के रूप में हुई है। जो पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। उक्त जानकारी शुक्रवार की शाम टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने दी है। उन्होंने बताया कि जब्त लॉटरी का बाजार मूल्य 3.2 करोड़ रुपया है। गिरफ्तार विकास कुमार उर्फ चंदू का अपराधिक इतिहास रहा है। वह 2019 और 2020 में दो बार जेल भी जा चुका है। इस मामले में कई अन्य व्यापारियों की भी संलिप्तता सामने आई है। जल्द अन्य लॉटरी कारोबारियों का पर्दाफाश किया जाएगा।
()