
अवैध खनन करने के दौरान बालू लोड ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस किया जब्त!
अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज अंचल अंतर्गत फुलकाहा थाना क्षेत्र के सुरसर नदी से बालू का अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर फुलकाहा थाना पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार की शाम फुलकाहा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के बथनाहा बीरपुर रोड में भंगही चौक के समीप बालू लोड स्वराज ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर थाना लाया जहां प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गस्ती वाहन लेकर भंगही चौक पर जैसे ही पहुंचे कि सुरसर नदी से खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से बालू लेकर आ रहे थे।
पुलिस वाहन को देखते ही चालक ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास करने लगा,भागते देख पुलिस बल ट्रैक्टर को पकड़ लिया। ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर थाना लाया गया। जिसके बाद जांचकर कार्रवाई किया गया। ज्ञात हो कि लगातार फुलकाहा थाना क्षेत्र के सुरसर चौक से उत्तर एवं पश्चिम भाग तथा भवानीपुर के समीप सुरसर नदी से अवैध खनन किया जाता है। जबकि पुलिस के द्वारा भी लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। मामलेे को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन मामले में ट्रैक्टर को जब्त किया गया है प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में चालक अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।
()