
पुलिस ने सुरसर नदी से अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टर किया जप्त!
अररिया, रंजीत ठाकुर। जिले के फुलकाहा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज गुरुवार की सुबह सुरसर नदी से अवैध बालू खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर को नदी से ही किया जप्त। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सूचना के आधार पर की गई है। इस अभियान में फुलकाहा थाना एएसआई राजीव रंजन के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। बताते चलें कि फुलकाहा थाना अंतर्गत सुरसर नदी के बथनाहा बीरपुर रोड स्थित सुरसर पुल के दक्षिण एवं उत्तर भाग तथा मानिकपुर पंचायत के भवानीपुर स्थित वार्ड -05-06 एवं घूरना थाना क्षेत्र स्थित सुरसर नदी में अवैध बालू खनन कारोबारीयों के लिए सुरक्षित स्थान माना जाता है।
खनन माफियाओं का गंठजोड़ सरकारी भवन, सड़क ,पुल आदि योजना चला रहे संवेदक के साथ है। जिससे बड़ी आसानी से अवैध खनन कर खपाया जाता है। वहीं संवेदक भी मानक मापदंड के विपरीत कार्य कर सरकारी राशि का चूना लगा रहे हैं। जबकि अवैध खनन को लेकर फुलकाहा थाना पुलिस कई बार बड़े वाहनों सहित कई छोटे वाहनों को जप्त कर कार्रवाई करते आ रहे हैं। इसके बावजूद भी माफियाओं में डर नहीं है। क्योंकि आसानी से फाइन की राशि जमा कर अपने वाहनों को छुड़वाकर फिर से खनन कार्य में लग जाते हैं। खनन करने से नदी की सूरत तो बदल ही रही है, वहीं बरसात के समय बाढ़ से गांव-गांव तबाह होने की लोगों में संभावना भी बढ़ रही है।
()