
शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी डॉ० गौरव कुमार
पटना सिटी, (खौफ 24) रंगों का त्योहार होली पर्व को शांतिपुर्वक मनाने के लिए शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में एसडीओ, एएसपी सहित सभी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में होली का त्योहार शांतिपूर्ण व आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। त्योहार पर सभी जगह नजर रखने का निर्देश दिया गया। पर्व के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कारवाई की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि पर्व पर डीजे बजाने पर पाबंदी है। मटका फोड़ने वालें स्थानों पर पुलिस की निगरानी रहेगी। शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। किसी प्रकार की उदंडता नहीं करें। सभी लोगों की भावना का ख्याल रखें ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो।
वहीं दूसरी तरफ चौक थाना परिसर में भी होली पर्व को लेकर बैठक हुई। थाना क्षेत्र में होने वाले आयोजन को लेकर आयोजन समितियों को दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर (DSP-2) डॉ० गौरव कुमार ने कहा कि पर्व को लेकर गस्ती तेज कर दी गई हैं। शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें। शांति समिति की बैठक के समाप्त होते ही सभी ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दी। इस मौके पर थानाप्रभारी शशि कुमार राणा, वरीय समाजसेवी शशि शेखर रस्तोगी, राम जी योगेश, अंजू सिंह समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।
()