पुलिस ने एक अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
इमामगंज(अरूणजय प्रजापति): डुमरिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुबारा गांव के जंगल में अवैध रूप से संचालित एक महुआ शराब की भट्टी को ध्वस्त किया। वहीं इस दौरान पुलिस ने 35 सौ लिटर जावा व कई वर्तन को भी नष्ट करने का कार्य किया है। वहीं इस संबंध इमामगंज डीएसपी मनोज राम ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डुमरिया थाना क्षेत्र के दुबारा गांव के जंगल क्षेत्र में अवैध शराब भट्टी संचालित हो रही है। जिसपर कार्रवाई करते हुए भट्ठी को नष्ट कर दिया गया। वही अवैध शराब भट्टी के मालिक की पहचान की जा रही है। पहचान करने के बाद सभी पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब बनाने को लेकर गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद आगे कि कार्रवाई किया जाएगा।