अवैध कोयला लदा ट्रक पुलिस ने किया जब्त
धनबाद(खौफ 24): निरसा ईसीएल मुगमा एरिया के सुरक्षा निरक्षक को यह गुप्त सूचना मिली कि मैथन ओपी अंतर्गत साईं इंडिया पेट्रोल पम्प के समीप एक ट्रक संख्या NL01AB/2541जिसमे अवैध कोयला लदा हुआ है उक्त पेट्रोल पम्प पर खड़ा है। सूचना मिलते ही सुरक्षा निरीक्षक गोविन्द मिश्रा ने इसकी सूचना मैथन पुलिस को दी। जिसके बाद ईसीएल की सुरक्षा टीम और मैथन ओपी प्रभारी दल बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर उक्त ट्रक को जब्त कर ओपी ले आये
उक्त ट्रक में लगभग 25 टन कोयला लदा हुआ है।जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी बालाजी राजहंस ने बताया कि सीआईएसएफ की टीम द्वारा यह सूचना मिली कि साईं पम्प के पास एक ट्रक खड़ा है जिसमे अवैध कोयला लदा हुआ है। सूचना मिलने पर उक्त ट्रक को जब्त कर ओपी लाया गया है। ईसीएल के सुरक्षा निरीक्षक के लिखित शिकायत पर जब्त ट्रक के चालक और उपचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।