बिजली गुल, ग्रामीणों में आक्रोश आगजनी कर घंटों किया सड़क जाम

अररिया, रंजीत ठाकुर : भारत नेपाल सीमा से सटे नरपतगंज के बबुआन पंचायत के वार्ड तीन में 15 दिनों बिजली नहीं रहने के कारण आज गुरुवार की सबह करीब आठ बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने सीमा सड़क बबुआन के समीप आगजनी कर जमकर विधुत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कि जिससे बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर अररिया जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास ने स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को पहले शांत किया। उसके बाद मोबाइल फोन के माध्यम से विद्युत विभाग के अधिकारी से बात कर कनीय अभियंता रौशन कुमार को स्थल पर बुलाया गया तथा अभिलंब बिजली बहाल करने के लिए कहा गया।

तब जाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ और जाम को हटाया गया ।इस बाबत कनीय अभियंता रौशन कुमार ने कहा कर्मी कार्य में लगे हुए हैं, दो से तीन घंटे में बिजली बहाल कर दिया जाएगा। मौके पर बबुआन पंचायत के सरपंच लोचन कामैत,अररिया जिला पार्षद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार दास, रंजीत यादव,कुंदन यादव,रौशन साह, बीरेंद्र यादव,सुरेश यादव, एवं घूरना थाना पुलिस के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझा कर करीब तीन घंटे के बाद जाम को हटवाया। आक्रोशित ग्रामीण महिलाओं ने ने बताया कि बिजली विभाग को कहने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया । कहा 15 दिनों से हम लोग अंधेरे में रह रहे हैं। बच्चों का पढ़ाई लिखाई बाधित हो गया। लेकिन बिजली विभाग चैन की नींद सोई हुई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999