
शराब मामले में वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
अररिया, रंजीत ठाकुर घूरना थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात समकालीन अभियान के तहत शराब मामले में एक वारंटी को गिरफ्तार कर आज बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। यह कार्रवाई नरपतगंज घूरना थाना कांड संख्या-230/2017 एवं स्पेशल बाद संख्या 1697 /17 में डूबरबन्ना वार्ड-04 निवासी नुनु लाल पासवान के पुत्र सुबोध कुमार पासवान के ऊपर मामला दर्ज था
जिसका न्यायालय से वारंट निर्गत होने के पश्चात थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव के द्वारा विशेष समकालीन अभियान के तहत उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है इस मामले की जानकारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार यादव ने दी है।