बाबा बैद्यनाथ को कल नमन करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
झारखंड(खौफ 24): आगमन राष्ट्रपति बनने के बाद महामहिम द्रौपदी मुर्मू का पहली बार कल सोमवार को झारखंड आगमन हो रहा है ,झारखंड आगमन पर महामहिम भगवान बिरसा मुंडा को नमन करने से पहले बाबा बैद्यनाथ को नमन कर रांची के रास्ते खूटी उलीहातू के लिए प्रस्थान करेंगी. वायुसेना के विशेष विमान से राष्ट्रपति दिल्ली से बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचेगी. राष्ट्रपति के देवघर आगमन पर सरकार व जिला प्रशासन की ओर से उनके भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. राज्य सरकार की ओर से सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख देवघर एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के देवघर आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है साथ ही वाहनों का परिचालन रूट चार्ट में भी बदलाव किया गया है. सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से देवघर एयरपोर्ट से बाबा मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. महामहिम राष्ट्रपति द्वारा बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को पूर्वाहन 9 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक श्रद्धालुओं का प्रवेश बाबा मंदिर प्रांगण में निषेध किया गया है.