अश्लित बात करने के बाद प्रिंसिपल का ऑडियो हुआ वायरल छात्रा की तहरीर पर हुई कार्रवाई
यूपी(संजय कुमार तिवारी): बलिया के गड़वार थाना इलाका का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रा के साथ फोन पर अश्लील बात किया है। जो ऑडियो वायरल हुआ।
थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह की माने तो पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर धारा 294,354,506, 9/11 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।वहीं प्रधानाचार्य फरार चल रहे हैं। पुलिस टीम ने विद्यालय में पहुंचकर छात्राओं को न केवल समझाया, बल्कि प्रिंसिपल पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इंस्पेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि हर हाल में आप लोगों की मदद होगी।
इंटर कॉलेज परिसर में प्रभारी इंस्पेक्टर थाना गड़वार ,और महिला पुलिस भी मौजूद हैं। छात्राओं को समझाते हुए जरा गौर से सुनिए। बता दें कि इस इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने 12 वीं की छात्रा के साथ फोन पर अश्लील वार्ता किया।
जिसकी ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।उसके बाद पीड़ित छात्रा ने थाना में तहरीर दिया। तहरीर के अनुसार प्रधानाध्यापक राम नारायण यादव पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ। इंटर कॉलेज परिसर में छात्राओं को थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह है जो बच्चियों को बता रहे हैं कि बहादुर छात्राओं आप लोगों ने साहस दिखाया है।
हमारे तक संदेश पहुंच गया।किसी दबाव में आने की जरूरत नही। छात्राओं से थानाध्यक्ष ने सवाल किया कि बताइये?।मेरी टीम आई थी ? कभी। आप लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ,नारी सशक्तिकरण , मातृ शक्ति, और आप लोगों के उत्थान के बारे में ,गोपनीय नंबर्स के बारे में ,आपको कैसे रहना है ,समाज को कैसे आगे बढ़ाना है। इंस्पेक्टर ने कहा इसके बारे जागरूक टीम ने किया है।कुछ याद है कि हमारी टीम आई थी क्या बताई थी। ?
छात्राओं को पुलिस ने समझाया मुंह खोलो चुप्पी तोड़ो, प्रिंसिपल को नही बताना है – थानाध्यक्ष,इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के कुकृत्य पर थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने इंटर कॉलेज परिसर में छात्राओं से कहा कि मुंह खोलो चुप्पी तोड़ो, टीम ने कहा था अपनी बात को बताना है , प्रिंसिपल, मैनेजर को बताना है बोलते हुए थानाध्यक्ष ने छात्राओं सॉरी कहा। ” मैं एक चीज गलत कह गया सॉरी ” प्रिसिपल को नही बताना है। बता दें कि इसी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ने छात्रा से अश्लील बात किया था। जिसको लेकर थानाध्यक्ष बच्चियों को समझा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने पुनः बोला प्रिंसिपल को नही बताना है ।