मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया

बिहार के मुख्यमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के अंतर्गत महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया, नगर क्षेत्र की महिलाओं के आवेदन के लिये ऑनलाइन पोर्टल एवं 250 वाहनों के माध्यम से जागरूकता अभियान के राज्य-स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर पटना समाहरणालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

सैकड़ों की संख्या में उल्लासित जीविका दीदियों के साथ ज़िलाधिकारी, पटना; उप विकास आयुक्त, पटना; जिला जन-संपर्क पदाधिकारी, पटना; जिला परियोजना प्रबंधक जीविका एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी, पटना ने इस अवसर पर जीविका दीदियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पटना जिले में जीविका समूह से जुड़ी 5,09,986 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए जीविका समूह से जुड़ना अनिवार्य है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को उनकी पसंद के अनुसार रोजगार प्रारंभ करने हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि प्रत्येक परिवार से एक महिला उद्यमी के रूप में स्थापित हो सके। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना राज्य सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण पहल है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में कई ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। महिलाओं के लिए पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण, स्वयं सहायता समूहों का गठन-जीविका का क्रियान्वयन, पूर्ण मद्य निषेध इत्यादि कार्यक्रमों तथा योजनाओं ने महिलाओं की स्थिति में क्रांतिकारी सुधार लाया है। महिलाओं के रोजगार के लिए इस नई योजना ‘‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’’ के तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रूपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी।

इसी माह सितम्बर से महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा। महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए 2 लाख रूपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार की इन योजनाओं से महिलाएं अपने बच्चों एवं घर के वृद्धजन के साथ-साथ सभी सदस्यों का समुचित ख्याल रख पा रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में विकास देखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’’ से महिलाओं के विकास तथा सशक्तिकरण के प्रयास को काफी बल मिलेगा।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

कार्यक्रम का विवरण:

• योजना से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्ति प्रक्रिया का शुभारंभ।

• नगर क्षेत्र के लिए ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन, जिससे महिलाएँ डिजिटल माध्यम से भी लाभ उठा सकेंगी।

• 250 जागरूकता वाहनों के माध्यम से विशेष प्रचार-प्रसार कार्यक्रम की शुरुआत, जो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को जानकारी देंगे और आवेदन हेतु प्रेरित करेंगे।

पटना समाहरणालय में जीविका की ओर से जिला परियोजना प्रबंधक श्री मुकेश कुमार सासमल एवं समस्त जीविका जिला कर्मी ने सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। साथ ही, जीविका पटना से जुड़ी 250 दीदियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को विशेष बनाया। जीविका दीदियों ने अपना-अपना फीडबैक भी दिया। उन लोगों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से उन लोगों के सामाजिक तथा आर्थिक सशक्तिकरण का मार्ग काफी प्रशस्त हुआ है।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि यह योजना राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में उठाया गया एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे राज्य की महिलाएँ न केवल आर्थिक रूप से सुदृढ़ होंगी, बल्कि समाज में अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन भी कर सकेंगी।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999