बेखौफ हुए शिक्षक और छात्र,योगी के राज में भी पुलिस के सामने ही दे रहे है तालिबानी फरमान
बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश के बलिया में बेखौफ हुए शिक्षक और छात्र ।योगी के राज में भी पुलिस के सामने ही दे रहे है तालिबानी फरमान।शिक्षक संघ ने सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का लिखित आदेश दिया। कि जनपद के सभी सरकारी स्कूल एक हफ्ते से है बंद।तो छात्र नेताओं ने दी खुली धमकी कहा कि छात्र संघ का हनन हुआ तो खून बहा देंगे सड़को पर। पुलिस रही मौन लाइव तसवीरे कैमरे में कैद।दस दिन पहले कॉलेज में फीस के नाम पर अवैध वसूली को लेकर छात्र नेताओ और प्राचार्यो के बीच विवाद हुआ था । दोनों तरफ से है मुकदमा दर्ज हैं।
अपनी अपनी मांगों को लेकर कर रहे है प्रदर्शन।पुलिस और जिला प्रशाशन के सामने तालिबानी फरमान को गौर से देखिये और सुनिए ये फरमान योगी राज में बलिया की तसवीरे है जहां शिक्षक संघ ने फरमान जारी किया है जनपद के सभी स्कूल, कॉलेज एक हफ्ते तक बंद तो बंद न सरकार खुलवा पा रही है ना यहा की डीएम भी खुलवाने में असमर्थ हैं।
बलिया के कलक्ट्रेट परिसर में छात्रों का ये हुजूम एससी कॉलेज के शिक्षकों के खिलाफ छात्रों से फीस के नाम पर अवैध वसूली के विरोध में हुए विवाद के बाद छात्रों और शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज है । अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने पुलिस के सामने ही खुले मंच से दी धमकी कहा छात्र संघ का हनन हुआ तो खून बहा देंगे सड़को पर और प्रशाशन देखती और सुनती रही।छात्र नेता ने कहा अगर उनकी मांग नही मानी गई तो छात्र संघ बलिया बंद, छात्र कर्फ्यू, और कलक्ट्रेट में आत्म दाह करेंगे।