परियोजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति अच्छी एसडीओ एवं एसडीपीओ आ रहे व्यवधानों को दूर कर रहेः डीएम

पटना(खौफ 24): समाहर्ता-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि जिला में विभिन्न राज्य-संपोषित एवं केन्द्रीय परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अच्छी प्रगति है। आ रही छोटी-मोटी समस्याओं को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक विशेष रूचि लेकर दूर कर रहे हैं। वे आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में परियोजना अनुश्रवण समूह (प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि संबद्ध अधिकारीगण एवं कार्यकारी एजेंसी योजनाओं का समयबद्ध ढ़ंग से गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए क्रियान्वयन करें।

इस बैठक में डीएम डॉ. सिंह द्वारा विभिन्न केन्द्रीय योजनाओं यथा एनएचएआई, रेलवे तथा राज्य योजनाओं जैसे पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल, जल संसाधन विभाग की विभिन्न राज्य संपोषित परियोजनाओं में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को आवश्यकतानुसार मौजों में रोस्टर के अनुसार शिविरों का आयोजन लगाने का निदेश दिया। कैम्प का फ्लेक्स, बैनर, ई-रिक्शा इत्यादि माध्यमों से वृहत प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवेदन सृजन, मुआवजा भुगतान इत्यादि के लिए मौजावार विशेष शिविरों में अंचलाधिकारी राजस्व अधिकारी, अमीन एवं राजस्व कर्मचारी के साथ निश्चित रूप से उपस्थित रहेंगे एवं आ रही समस्याओं का नियमानुसार ऑन द स्पॉट निष्पादन करेंगे।

अधियाची विभागों द्वारा प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों को क्षेत्रीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर कार्यों में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि हर एक कैम्प के एक प्रभारी पदाधिकारी होंगे तथा संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्ता कैम्प के वरीय प्रभार में रहेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता इसका गहन अनुश्रवण करेंगे एवं कार्यों में प्रगति लाएंगे। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित थाना को भी विधिवत सूचना दी जाएगी।

यदि किसी परियोजना के क्रियान्वयन में व्यवधान आ रहा हो तो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विशेष रूचि लेकर समाधान कराएँ। विधि-व्यवस्था संधारण हेतु एसडीओ एवं एसडीपीओ दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करें। अधियाची विभागों के पदाधिकारीगण भी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित रखें एवं कार्यों में प्रगति लाएँ। डीएम डॉ. सिंह ने भू-अर्जन तथा भू-हस्तानांतरण मामलों में तेजी लाने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में सरकारी जमीन का हस्तांतरण एवं बकास्त भूमि का रैयतीकरण किया जाना है उसमें संबंधित अंचलाधिकारी भूमि सुधार उप समाहर्ता के माध्यम से अविलंब प्रस्ताव देंगे। डीएम डॉ. सिंह ने मुआवजा भुगतान के लंबित मामलों को तुरत निष्पादित करने का निदेश दिया।

(1) रेलवे परियोजनाः- पटना जिला में रेलवे परियोजना अन्तर्गत तीन योजनाएं चल रही हैंः- नेउरा-दनियावाँ रेल लाईन, रामपुर-डुमरा टाल डबल एडिशनल रेल पुल निर्माण तथा बाढ़ से बख्तियारपुर थर्ड बड़ी रेल लाईन निर्माण। कार्य एजेंसियों द्वारा जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में अब कोई व्यवधान नही हैं। प्रशासन द्वारा सभी समस्या का समाधान कर दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा इस पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कार्य एजेंसियों को संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारियों एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं का तत्परता से योजनाओं का क्रियान्वयन करने का निदेश दिया गया।

(क) नेउरा-दनियावॉ बड़ी रेल लाईन निर्माणः- इस परियोजना में कुल 45 मौजा में कुल अर्जित रकबा 492.36 एकड़ है। कुल 3,079 आवेदन प्राप्त हुआ था। कुल प्राप्त आवंटन 144.94 करोड़ रुपया में से 3,078 रैयतों के बीच 120.90 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया है। कुल पंचाटों की संख्या 2,104 है जिसमें से 1,919 पंचाटों का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। परियोजना अंतर्गत 421.39 एकड़ रकबा (लगभग 86 प्रतिशत) का भुगतान किया गया है। शत-प्रतिशत अर्जित रकबा पर दखल-कब्जा है। रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान तेजी से किया जा रहा है। वृक्ष एवं बोरिंग का मूल्याकंन प्राप्त होने के उपरान्त संबंधित रैयतों को नोटिस निर्गत कर दी गयी है तथा हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जा रहा है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्य में अच्छी प्रगति है। उन्होंने शेष रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया।

(ख) रामपुर-डुमरा-टाल राजेन्द्र पुल एवं पहुँच पथ निर्माणः- इस परियोजना में कुल छः ग्राम में कुल 25.48 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। कुल 297 आवेदन प्राप्त हुआ था। कुल प्राप्त आवंटन 19.69 करोड़ रुपया में से 272 रैयतों के बीच 12.40 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया है। कुल पंचाटों की संख्या 319 है जिसमें से 257 पंचाटों का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। परियोजना अंतर्गत 18.77 एकड़ रकबा (लगभग 74 प्रतिशत) का भुगतान किया गया है। शत-प्रतिशत अर्जित रकबा पर दखल-कब्जा है। रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान तेजी से किया जा रहा है। कार्य एजेंसी द्वारा बताया गया कि मौजा मरांची में काम हो गया है।

आईओसीएल पाईपलाईन की समस्या के कारण 25 डिसमिल जमीन की और आवश्यकता है जिसे आपात प्रक्रिया के तहत अर्जन करने हेतु अनुरोध किया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्य में अच्छी प्रगति है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शेष रैयतों के बीच तीव्र गति से मुआवजा भुगतान करने तथा अधियाची विभाग को तेजी से काम करने का निर्देश दिया गया। आईओसीएल पाईपलाईन के मद्देनजर 25 डिसमिल जमीन की अधियाचना के आलोक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को नियमानुसार अग्रतर कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को सभी स्टेकहोल्डर्स से समन्वय स्थापित कर कार्य का नियमित तौर पर अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

(ग) बाढ़-बख्तियारपुर थर्ड बड़ी रेल लाईन निर्माणः- विगत बैठक में डीएम द्वारा बाढ़ से बख्तियारपुर थर्ड रेल लाईन निर्माण परियोजना में कैम्प लगाकर आवेदन प्राप्त करने एवं मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया गया था। जिलाधिकारी के निदेश पर अप्रैल महीना में विभिन्न तिथियों को अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में कैम्प का आयोजन किया गया। शिविरों में बख्तियारपुर तथा अथमलगोला अंचलों के छः मौजों यथा मोहम्मदपुर, करनौती, रानीसराय, महमुदपुर, माधोपुर तथा सबनीमा मौजों के हितबद्ध रैयतों से आवेदन पत्र/कागजात प्राप्त किया गया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर शिविरों में राजस्व अधिकारी/कानूनगो तथा रेलवे भू-अर्जन एवं एनएचएआई के अमीनों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। त्वरित गति से मुआवजा भुगतान किया जा रहा है। विदित हो कि इस परियोजना में कुल छः ग्राम में 12.24 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। कुल 213 आवेदन प्राप्त हुआ था। कुल प्राप्त आवंटन 14.41 करोड़ रुपया में से 189 रैयतों के बीच 10.95 करोड़ रुपया का भुगतान किया गया है। कुल पंचाटों की संख्या 155 है जिसमें से 92 पंचाटों का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। परियोजना अंतर्गत 08.23 एकड़ रकबा (लगभग 68 प्रतिशत) का भुगतान किया गया है। शत-प्रतिशत अर्जित रकबा पर दखल-कब्जा है। डीएम डॉ. सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ को परियोजना के कार्य का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया।

  1. एन.एच.ए.आई. परियोजनाः-

(क) भारतमाला परियोजना एनएच-119डी आमस-रामनगर खण्ड परियोजनाः विगत बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कार्यकारी एजेंसी को तिथि निर्धारित कर परियोजना स्थल पर कार्य शुरू करने का निदेश दिया गया था। इसके आलोक में एनएचएआई द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि धनरूआ अंचल में 11 मई से 27 मई, 2023 तक तथा फतुहा अंचल में 29 मई से 06 जून, 2023 तक की अवधि में अपशिष्ट सामग्री तथा झाड़ी सफाई कार्य किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कार्यकारी एजेंसी को अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी से समन्वय स्थापित कर निर्धारित तिथि के अनुसार कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को माइक्रो प्लानिंग करते हुए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा क्यूआरटी की प्रतिनियुक्ति कर कार्य सुचारू ढंग से कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि इसी तिथि को कैम्प लगाते हुए आवेदन सृृजन तथा मुआवजा भुगतान में तेजी लाएँ। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी एनएचएआई एवं कार्य एजेंसी से समन्वय स्थापित कर डीमार्केशन कराएँ। कार्य में व्यवधान डालने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें।

भारतमाला अंतर्गत एनएच-119डी आमस-रामनगर खण्ड परियोजना अंतर्गत कुल 12 मौजा है जिसमें चार फतुहा तथा आठ धनरूआ अंचल में पड़ता है। फतुहा अंचल में राबीयाचक, भेड़गावा, जैतीया एवं वाजीदपुर मौजा तथा धनरूआ अंचल में बघबर, बहरामपुर, पिपरावॉ, बिजपुरा, नसरतपुर, छाती, टरवॉ एवं पभेड़ा मौजा पड़ता है। डीएम डॉ. सिंह के निदेश पर त्वरित गति से मुआवजा भुगतान हेतु अक्टूबर, 2021 एवं अप्रैल-जुलाई-दिसम्बर, 2022, फरवरी-मार्च 2023 में कैम्प का आयोजन किया गया तथा तृतीय नोटिस वितरित किया गया है। अधियाची विभाग एनएचएआई को सभी 12 मौजा में 221.62 एकड़ भूमि का दखल-कब्जा दे दिया गया है। परियोजना अंतर्गत कुल 192 रैयतों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है एवं यह लगातार जारी है।

(ख) जिलाधिकारी द्वारा एम्स (भुसौला गोलम्बर) से नौबतपुर (पटना रिंग रोड) सेक्शन एनएच-98 (न्यू एनएच-139) में 10.84 कि.मी. में पेव्ड शोल्डर्स के साथ अतिरिक्त दो लेन के निर्माण की समीक्षा की गई। नौबतपुर अंचल अंतर्गत मौजा नौबतपुर, तरेत, मोतीपुर, वीरपुर एवं चिरौरा में जल संसाधन विभाग की सरकारी भूमि तथा फुलवारी अंचल में बग्गा टोला (मुरादपुर) तथा भुसौला में अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को निदेश दिया कि दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर इलाके में माईकिंग कराते हुए 27 अप्रैल, 2023 को काम शुरू कराएँ।

(ग) पटना-गया-डोभी (एनएच-83) परियोजनाः कार्यकारी एजेंसी के द्वारा बताया गया कि लिंक रोड की कनेक्टिविटि हो गयी है। किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। कार्य चल रहा है। डीएम डॉ. सिंह द्वारा इस परियोजना में अच्छी प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया गया।

(घ) कन्हौली-रामनगर रिंग रोड (बिहटा-सरमेरा एसएच-78) परियोजनाः कार्य एजेंसी द्वारा बताया गया कि नौबतपुर अंचल के अंतर्गत मौजा पैनापुर एवं मौजा चेसी में 1200 मीटर में जो समस्या थी उसका समाधान पूर्व में ही हो गया है। अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर द्वारा बताया गया कि एनएचएआई द्वारा बताए गए सभी अवरोधों को निदेशानुसार दूर कर लिया गया है। मौजा पैनापुर में ससमय कार्य शुरू हो गया है। डीएम डॉ. सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर एवं अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी को परियोजना के कार्यों का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया।

(च) दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड परियोजनाः कुल 21 ग्रामों में भू-अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। 21 मौजा में भुगतान शुरू किया गया है। कार्यकारी एजेंसी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण चिन्ह्ति कर लिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को अतिक्रमण हटाने के कार्य का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि रेलवे की भू-खंड पर अवस्थित संरचना तथा एनएचएआई से प्राप्त संरचनाओं की सूची के आलोक में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर सभी कार्य तेजी से करें। परियोजना के कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यकतानुसार कैम्प लगाएँ।

(छ) शेरपुर-दिघवारा पथ (रिंग रोड) परियोजनाः डीएम डॉ. सिंह द्वारा मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निदेश दिया गया। उन्होंने कार्यों में प्रगति लाने के लिए आवश्यकतानुसार कैम्प लगाने का निदेश दिया।

(ज) बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन फेज-1 (एनएच-31) परियोजनाः समीक्षा के क्रम में पाया गया कि परियोजना अंतर्गत कुल 39 मौजों में 2,124 पंचाट है। कुल 87.47 प्रतिशत रकबा का भुगतान कर दिया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निर्माण स्थल पर कार्य में किसी प्रकार का अवरोध नहीं है। शेष बचे हुए रैयतों के बीच त्वरित गति से मुआवजा भुगतान करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ को परियोजना में प्रगति का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।आज की इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अपर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, बीएसआरडीसीएल, एनटीपीसी, एनएचएआई, रेलवे एवं अन्य के प्रतिनिधि सहित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता तथा अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999