पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया
अररिया(रंजीत ठाकुर): भारत नेपाल सीमा से सटे जोगबनी गांधी जी चौक के समीप टायर जलाकर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के विरोध में जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के मुख्य पार्षद रानी देवी के पति रोहित यादव एवं उपमुख्य पार्षद अनिता देवी के पुत्र बिट्टू चौधरी सहित सभी वार्ड पार्षद के साथ जोगबनी थाना प्रभारी भगत लाल मंडल ले साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी
जिसके विरोध में शनिवार को भारत नेपाल सीमा गांधीजी चौक के समीप सड़क जामकर व टायर जला कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो के अनुसार जोगबनी थानाप्रभारी को बात बात पर गुस्सा हो जाना, किसी व्यक्ति पर डंडा चला देना, कमजोर और लाचार लोगों पर सख्ती दिखाना
इसी वजह से नगर परिषद के सभी 28 वार्ड पार्षद सहित मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि को थानाप्रभारी से बातचीत के दरम्यान कहासुनी हो गया, जिसके विरोध में सभी प्रतिनिधि एवं त्रस्त लोगों ने भारत नेपाल गांधीजी चौक को जाम कर आवागमन को घंटों बंद कर दिया ।
लगभग यह हाई वोल्टेज ड्रामा 3 घंटे तक चलता रहा। सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी स्थल पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो से बातें की और उग्र लोगों को शांत करवाया। इस बाबत डीएसपी शुभांक कुमार मिश्र ने बताया की किसी बातों को लेकर थानाप्रभारी एवं प्रतिनिधि में तालमेल नहीं बन पाया है।
इसी बात को लेकर लोगों में आक्रोश है। इस मामले हर संभव समाधान किया जायेगा। सभी बिंदुओं पर जांच किया जाएगा जो दोषी होंगे उस पर करवाई की जायेगी। तब जाकर आक्रोशित लोगों ने शांत हुआ और जाम हटाया गया। वहीं लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी हो रही है। अब सवाल यह उठता है कि दोषी कौन है।